Bus Organization in Microprocessor 8085 in Hindi
विभिन्न इनपुट / आउटपुट डिवाइसों तथा मैमोरी CPU से electronic तारो के ग्रुप द्वारा कनेक्ट रहते है | इलेक्ट्रॉनिक तारो के ये ग्रुप को ही बस कहते हे| बस बिट्स डाटा को माइक्रोप्रोसेसर के विभिन स्थानो पर ले जाती हे, बस बिट्स को उसी प्रकार ले जाती हे जिस प्रकार ट्रैक पर चलने वाली बस टूरिस्ट को एक स्थानों से दूसरे स्थानों में ले जाती है| बस डाटा को एक टाइम में केवल एक ही पेरिफलेर देवीसों तक ले जाती है|
microprocessor and वभिन पेरिफलेर के center में communication के time टाइमिंग एंड कण्ट्रोल यूनिट द्वारा कण्ट्रोल होता है| किसी टाइम CPU को बस द्वारा किसी डिवाइस से कम्युनिकेशन करना है इसका फैसला भी कंट्रोल यूनिट द्वारा ही किया जाता है| माइक्रोप्रोसेसर बस निम्न प्रकार के होते है---
1. Address Bus > Address bus address को memory location अथवा i/o देवीसों की ओर ले जाती है जो की CPU द्वारा exacution होता है जब प्रोसेसर द्वारा address सेंड किया जाता है तो ये सभी देवीसों जो की प्रोसेसर से कनेक्ट होती है इस एड्रेस को एक्सेप्ट लेकिन केवल व्ही डिवाइस respond करती है जो chip eneval सिंग्नल को एक्सेप्ट करती है एड्रेस बस unidirectional होती है|
2. Data Bus > ये बसें bidirectional होती है डाटा डाटा बस की width से मइक्रोप्रोसेसरे की वर्किंग निधित निर्धारित होती है, ex. डाटा बस 8 bit width है एंड exacution 16 bit का है तो CPU को एक exacution साइकल में दो बार मेमोरी में एक्सेस करना पढ़ेगा| यह 8 bit, 16 bit , 32 bit width हो सकती है|
3. Control Bus > यह input and output control लाइनों का सैट होता है तथा इनका work microprocessor के external part के operation से synchronise करना है , प्रत्येक microprocessor के अपने अलग control singnal होता है, इनका सबसे mein part read एंड write होता है, intel 8085 में RD ka bar / WR ka bar तथा IO/M ka bar intel 8080A me MEMR ka bar, MEMW ka bar, IOR ka bar, IOW ka bar singnal के प्रयोग से मेमोरी तथा I/O deviseo का control किया जाता है|.
Comments
Post a Comment