C in Hindi : Introduction C Introduction Introduction to C Language C एक structured general purpose programming language है। इसे unix operating system को दोबारा लिखने के लिए develop किया गया था। इससे पहले unix operating system को B language में लिखा गया था। लगभग पूरा unix operating system और उसमें run होने वाले ज्यादातर programs C language में ही लिखे गए है। B language Ken Thompson के द्वारा 1970 में Bell laboratories में लिखी गई थी। B एक type less language थी। यानि B में data types का कोई concept नहीं था। B language ज्यादा popularity नहीं हासिल कर पायी थी। C language को Dennis Ritchie ने 1972 में bell laboratories में ही develop किया था। C एक type full language है। C language बहुत से data types provide करती है। C एक बहुत ही short और simple language थी। इसलिए कम ही समय में यह बहुत अधिक popular हो गयी और इसे दूसरे computer scientists भी प्रयोग करने लगे। C language की popularity में आज भी कोई कमी नहीं...
Java, c language, PHP , microprocessor , UNIX , computer graphics