Skip to main content

Posts

Showing posts from February 6, 2019
Bus Organization in Microprocessor 8085 in Hindi विभिन्न    इनपुट / आउटपुट डिवाइसों तथा मैमोरी CPU से electronic तारो के ग्रुप द्वारा कनेक्ट रहते है | इलेक्ट्रॉनिक तारो के ये ग्रुप को ही बस कहते हे| बस बिट्स डाटा को माइक्रोप्रोसेसर के विभिन स्थानो पर ले जाती हे, बस बिट्स को उसी प्रकार ले जाती हे जिस प्रकार  ट्रैक पर चलने वाली बस टूरिस्ट को एक स्थानों  से दूसरे स्थानों  में ले जाती है| बस डाटा को एक टाइम में केवल एक ही पेरिफलेर देवीसों तक ले जाती है|  microprocessor and वभिन पेरिफलेर के center में communication के time टाइमिंग एंड कण्ट्रोल यूनिट द्वारा कण्ट्रोल होता है| किसी टाइम CPU को बस द्वारा किसी डिवाइस से कम्युनिकेशन करना है इसका फैसला भी कंट्रोल यूनिट द्वारा ही किया जाता है| माइक्रोप्रोसेसर बस निम्न प्रकार के होते है---    1. Address Bus >   Address bus address को  memory location अथवा i/o देवीसों की ओर ले जाती है जो की CPU द्वारा exacution होता है जब प्रोसेसर द्वारा address सेंड किया जाता है तो ये सभी देवीसों जो...