UNIX in Hindi UNIX एक multi tasking, multi user operating system है जिसे सन 1969 में AT & T LABS में बनाया गया था। जिसे AT & T में काम करने वाले computer scientist ken Thompson & Denis Ritchie and उनके friends ने मिलकर बनाया गया था. ऐसे AT & T ने अपने उसे के लिए बनाया गया था लेकिन बाद में सन 1970 में इसे commercialize कर दिया गया था। इस Operating System को ख़ास तौर पर Programmers और developers के लिए बनाया गया था। इसकी बजह यह थी की यह Modular Programming Interface design provide करता था जिसे "Unix Philosophy" भी कहा जाता है। UNIX Operating System को 'C' और Assembly Programming Languages में लिखा गया था। C Programming language को खास तौर पर UNIX बनाने के लिए ही develop किया गया था और इसे भी Denis Ritchie द्वारा ही बनाया गया था। आज भी 'C' Programming Language को बहुत ख़ास माना जाता है क्यूंकि Device Drivers इसी language में ज्यादातर लिखे जाते हैं और साथ ही इसे Mother...
Java, c language, PHP , microprocessor , UNIX , computer graphics