C in Hindi : File Handling Introduction to C File Handling एक file bytes की sequence होती है। File किसी भी data को store करने के लिए यूज़ की जाती है। Files को permanent storage के लिए यूज़ किया जाता है। जब आप किसी program को run करवाते है और उसका output देखने के बाद उसे बंद कर देते है तो उसका output वहीँ remove हो जाता है । यदि आप इस output को permanently store करना चाहते है तो C language के file handling feature को यूज़ कर सकते है। C file handling का यूज़ यँही ख़त्म नहीं होता है। यदि program में दिए जाने वाला input भी बहुत अधिक है तो किसी human द्वारा इसे enter कराने के बजाय आप file का यूज़ कर सकते है। इससे program automatically file से ही input ले लेगा। C language के द्वारा आप files से related ये काम कर सकते है। Existing files को open कर सकते है और नयी files create कर सकते है। किसी भी program के output को file में store कर सकते है। File के द्वारा किसी भी program में input भी दे सकते है। सभी operatio...
Java, c language, PHP , microprocessor , UNIX , computer graphics