C Functions : Introduction to C Functions कई बार आपके program में कुछ ऐसे statements हो सकते है जिन्हें आपको compiler से बार बार execute करवाने की आवश्यकता होती है। ऐसी situation में इन statements को बार बार लिखने में बहुत समय लग सकता है। साथ ही इससे program बहुत बड़ा हो जाता है जिससे उसे पढ़ने और समझने में मुश्किल होती है। इस situation से बचने के लिए C आपको एक mechanism provide करती है जिसे function कहते है। जिन भी statements को आप program में कई जगह बार बार execute करवाना चाहते है उन्हें एक block में लिखते है और इस block को एक unique नाम देते है। इसके बाद program में जँहा भी जितनी भी बार इन statements को आप execute करवाना चाहते है तब आप function के उस unique नाम के द्वारा उस function को call करते है। Call करते ही function (block) में लिखे गए सभी statements execute हो जाते है। Function का name और parameters (इनके बारे में आप आगे पढ़ेंगे) जब आप लिखते है तो उसे function declaration कहा जाता है। जब आप functi...
Java, c language, PHP , microprocessor , UNIX , computer graphics