Skip to main content
Architecture of  Microprocessor OR Block Diagram of Microprocessor  

Intel 8085 NMOS, 8 bit Microprocessor  है | जो की एक LSI (
large scale integration) चिप पर 40 pino सहित +5 wolt D.C supply पर work करता है इसकी clock farequencey 3-MHz होती है 


1. ALU (Arithmetic and Logical Unit) > ALU सभी Mathametic  and Logical operation को perform करता है 

1. addition 
2. subtraction 
3. Logical AND
4. Logical OR
5. Logical EX-OR
6.compliment(Logical NOT)  
7. increment 
8. dencrement
9.left side
10.clear 

2. Timing and Controle Unit >  timung and controle unit CPU का एक भाग है, यह इंस्ट्रक्शन के एक्सक्यूशं के लिए आवश्यक टाइमिंग एंड कंट्रोल सिंगनल जनरेट करता है |   यह cpu तथा पेरिफलेल के midel में डाटा फॉलो को कन्ट्रोल करता है| यह मेम्मोरी एंड इनपुट आउटपुट डिवाइस के लिए आवश्यक स्टेटस कन्ट्रोल एंड टाइमिंग सिंगनल प्रदान करता है| यह माइक्रोप्रोसेसर तथा सम्बंधित पेरिफलेल की समस्त ऑपरेशन को कन्ट्रोल करता है इस प्रकार टाइमिंग एंड कन्ट्रोल यूनिट कंप्यूटर system मे brain की भांति व्यवहार करता है|  

3. Register >  मइक्रोक्रोपेस्सोर के विभिन रजिस्टर शो करते है, माइक्रोप्रोसेसर द्वारा रजिस्टर का उपयोग टेम्परोरी स्टोरेज एंड डाटा इंस्ट्रक्शन मैनीपुलेशन में किया जाता है रजिस्टर में  डाटा मेम्मोरी अथवा इनपुट/आउटपुट दिवसों  तक बना रहता है|  माइक्रोप्रोसेसर 8085 में अनेक  रजिस्टर है---- 
A. Accumulator (ACC) 8 bit register 
B. six general purpase register (GPR) (B,C,D,E,H and L) 8 bit register 
C. stack pointer (SP)
D. program counter (PC) 
E. Instraction register 
F. temporary register 


4. Serial I/O Control (SID/SOD) => microprocessor 8085 में दो सिंगनल SID (serial input data)  SOD (serial output data)  होते है| इन सिंगनल का प्रयोग पेरिफलैल देवीसों के साथ सीरियल communication करने के लिए जाता है|  यह यूनिट इन सिंगनल  को control करती है| 

5. Interrupt Control => मइक्रोप्रोसेसरे 8085 में 5 interrupt होते है| ये interrupt execution को थोड़ी टाइम के लिए रोक देती है| इस टाइम में मइक्रोप्रोसेसरे कोई दूसरा work करता है| ये interrupt INTR, RST 5.5, RST 6.5, RST 7.7 and TRAP हैं| 



Comments